बक्सर. नारी सशक्तीकरण के साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार 17 सितंबर को किया गया. इस क्रम में बक्सर जिले में सदर अस्पताल के साथ ही जिले के पीएचसी स्तर पर अभियान की शुरुआत की गयी. वहीं बक्सर जिले में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सदर अस्पताल पहुंचकर उद्घाटन किया. इसके साथ ही लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया, जहां स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. जहां अब महिलाओं को स्वस्थ रूप से भी सशक्त बनाने की मोदी सरकार ने पहल की है. इसके तहत महिलाओं के लिए दो अक्तूबर तक विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांच अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच व स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की गयी है, जिसमें गैर संचारी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच, इएनटी, दांत एवं नेत्र जांच, चश्मा का वितरण, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण की सेवाएं, एनीमिया का स्तर की जांच, कैंसर यथा मुख्य रूप से स्तन, ग्रीवा की स्क्रीनिंग, टीवी स्क्रीनिंग, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं पैथोलॉजी, विशेष परामर्श, दवा वितरण, एंबुलेंस सेवा के साथ ही प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधित आचरण की जानकारी दी जायेगी. यह अभियान महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसन बनाने के लिए किया गया है. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मंत्री के साथ शामिल रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं डॉक्टर द्वारा मंत्री को लगाये गये स्टॉल के बारे में तथा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

