23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: श्रद्धा व विश्वास के साथ मनायी गयी गुरु पूर्णिमा

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड सिविल लाइंस, बक्सर में वेद व्यास जी के जयंती पे विद्यालय में गुरु पर्व मनायी गयी.

बक्सर. नगर के सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड सिविल लाइंस, बक्सर में वेद व्यास जी के जयंती पे विद्यालय में गुरु पर्व मनाई गई. वेद व्यास जी के तैल चित्र के सम्मुख प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इसके बाद छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि दी. इसके साथ समर्पण राशि समर्पित किया. इसके उपरांत विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत जयंती प्रमुख अनन्या ओझा ने अपने सहयोगी पल्लवी के साथ कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए किया. गुरु के प्रति श्रद्धा व एक शिष्य के जीवन में उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कई छात्र छात्राओं ने भाषण, प्रेरक प्रसंग तथा गीत के कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर भैया बहनों के द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें गुरु शिष्य संबंध व परंपरा को दर्शाते हुए 65 प्रतियोगियों ने भाग लिया. जिसमें विद्या मंदिर से नव्या सिंह कक्षा अष्टम की प्रथम, श्रुति श्रीवास्तव कक्षा नवम की द्वितीय तथा कोमल शर्मा कक्षा अष्टम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं शिशु मंदिर से माधवी कक्षा पंचम, ओम शर्मा द्वितीय तथा शिवांश वर्मा चतुर्थ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. आचार्या मंजू तिवारी व मनोज कुमार ने अपने विचार रखे तथा आचार्य अनुभव ने आनंद एकल गीत प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए वैक्यूम क्लीनर ग्रह कहे जाने वाले बृहस्पति ग्रह की भांति गुरु को भी छात्र छात्राओं के अवगुण, निराशा व अंधकार को शोषित कर सफलता के प्रकाशमय पथ पर पहुंचने वाला पथ प्रदर्शक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel