बक्सर. नगर के एमभी कॉलेज में डांडिया नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से सभी स्वयंसेवकों एवं छात्राओं की सक्रिय भागीदारी के बीच सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने किया. उन्होंने दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों की सामाजिक एवं शैक्षिक उपयोगिता बतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) केके सिंह ने की. उन्होंने छात्राओं के उत्साह एवं पहल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुतियां डॉ. सीमा कुमारी के निर्देशन में दी गईं, जो सभी दर्शकों के लिए अत्यंत मनमोहक रहीं. इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रास बिहारी शर्मा भी उपस्थित रहे. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की उम्दा प्रस्तुति के लिए छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए प्रतियोगी पुस्तकों (प्रत्येक को छह-छह पुस्तक) का वितरण प्रधानाचार्य के हाथों कराया. इन पुस्तकों का उद्देश्य छात्राओं को न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रोत्साहित करना है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं जीवन में प्रगति हेतु प्रेरित करना भी है. रेड रिबन क्लब निरंतर एचआईवी-एड्स के संक्रमण की रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करता रहा है. इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में खुशबू पांडेय, खुशी दुबे, अंशिका कुमारी, नेहा कुमारी, अमृता पांडे, वैष्णवी गुप्ता, प्रिया कुमारी एवं अर्चना कुमारी शामिल रही. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें संस्कृत विभाग से डॉ रवि प्रभात, मनोविज्ञान विभाग से डॉ जयप्रकाश, डॉ सीमा कुमारी, डॉ अर्चना पांडे, जंतु विज्ञान विभाग से डॉ अनुराग, इतिहास विभाग से डॉ नवीन कुमार पाठक तथा राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ प्रिय रंजन शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

