केसठ. प्रखंड के कतिकनार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य एवं आकर्षक एथलेटिक क्लब आसनसोल के तर्ज पर पूजा पंडाल में इस बार मां दुर्गा का भक्तों को दर्शन होगा. हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडाल को आकर्षक एवं भव्य बनाने को लिए पूजा समिति के सदस्य एवं कलाकार जुटे हुए हैं. वही मूर्ति एवं पंडाल बनाने के लिए स्थानीय कलाकार जुटे हुए हैं. मूर्ति एवं पंडाल बनाने वाले कलाकार पूजा समिति के सदस्य भी है.आसनसोल स्थित प्रसिद्ध एथलेटिक क्लब के तर्ज पर बन रहे पंडाल की ऊंचाई लगभग 50 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी.जिसमें मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान रहेंगी. श्री दुर्गा पूजा समिति कतिकनार के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से मां दुर्गा की पुजा अर्चना की जा रही है. पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा अर्चना विधिवत ढंग से की जाती है. यहां आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचते हैं.
पूजा पंडाल एवं प्रतिमा पर दो लाख का है बजट
अध्यक्ष धीरज सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य धनराज,सचिव बीरेंद्र सिंह,सदस्य रितेश सिंह,विवेक सिंह, आदर्श कुमार,राहुल कुमार, सुधीर कुमार, मोहन कुमार,मनीष कुमार ,जेपी कुमार,विशाल कुमार,रोहित कुमार,श्रीराम सिंह,राजकुमार,अंतु कुमार, निकेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

