12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कतिकनार में एथलेटिक क्लब आसनसोल के पंडाल में होगा मां दुर्गा का दर्शन

प्रखंड के कतिकनार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य एवं आकर्षक एथलेटिक क्लब आसनसोल के तर्ज पर पूजा पंडाल में इस बार मां दुर्गा का भक्तों को दर्शन होगा.

केसठ. प्रखंड के कतिकनार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य एवं आकर्षक एथलेटिक क्लब आसनसोल के तर्ज पर पूजा पंडाल में इस बार मां दुर्गा का भक्तों को दर्शन होगा. हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडाल को आकर्षक एवं भव्य बनाने को लिए पूजा समिति के सदस्य एवं कलाकार जुटे हुए हैं. वही मूर्ति एवं पंडाल बनाने के लिए स्थानीय कलाकार जुटे हुए हैं. मूर्ति एवं पंडाल बनाने वाले कलाकार पूजा समिति के सदस्य भी है.आसनसोल स्थित प्रसिद्ध एथलेटिक क्लब के तर्ज पर बन रहे पंडाल की ऊंचाई लगभग 50 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी.जिसमें मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान रहेंगी. श्री दुर्गा पूजा समिति कतिकनार के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से मां दुर्गा की पुजा अर्चना की जा रही है. पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा अर्चना विधिवत ढंग से की जाती है. यहां आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचते हैं.

पूजा पंडाल एवं प्रतिमा पर दो लाख का है बजट

दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य धनराज ने बताया कि महंगाई को देखते हुए इस बार पूजा पंडाल व प्रतिमा के निर्माण में दो लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. पंडाल का निर्माण सैकड़ों बांस, लकड़ी के बिट एवं फ्लैक्सन से कराया जा रहा है.वही पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, समेत देवी के नौ रूपों का लगाने के लिए निर्माण कराया जा रहा है. वही श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए प्रकाश के लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जा रही है.सप्तमी तिथि से प्रसाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा. वहीं वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पूजा पंडाल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी भक्तों के लिए संदेश देगा.वही विजयादशमी के दिन राम,लक्ष्मण एवं हनुमान की भव्य झांकी निकालकर रावण का पुतला दहन भी किया जाएगा.

दुर्गा पूजा समिति में ये है सदस्य

अध्यक्ष धीरज सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य धनराज,सचिव बीरेंद्र सिंह,सदस्य रितेश सिंह,विवेक सिंह, आदर्श कुमार,राहुल कुमार, सुधीर कुमार, मोहन कुमार,मनीष कुमार ,जेपी कुमार,विशाल कुमार,रोहित कुमार,श्रीराम सिंह,राजकुमार,अंतु कुमार, निकेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel