केसठ. प्रखंड के कतिकनार पंचायत स्थित महादेव गंज गांव में मंगलवार को खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एटीएम प्रफुल्ल कुमार ने की.किसान चौपाल में पंचायत के किसानों को जैविक खेती के साथ वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आमदनी दोगुनी करने की विस्तृत जानकारी दी गई . एटीएम ने खेती करने से पुर्व अपने खेतों की मिट्टी जांच अनिवार्य रूप से कराने को लेकर सलाह दी. इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा की गई. उन्होंने किसानो को परंपरागत खेती को छोड़ कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती को अपनाने को लेकर अपील की. जिसे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. उन्होंने कृषि के साथ साथ जैविक खेती, बागवानी ,पशुपालन मत्स्य पालन करने के लिए अपील की. सरकार किसानों को खेती करने के लिए बीज के साथ ही कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दे रही है.वही खेतों में पराली नहीं जलाने को अपील की.मौके पर कृषि समन्यवक हरिश्चंद्र पासवान,किसान सलाहकार विजय कुमार, रितेश कुमार,किसान राजीव सिंह,डिग्री सिंह, छठ्ठू पासवान,राजेन्द्र सिंह,कौशल्या देवी ,ममता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है