14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: वार्षिक लेखा जोखा के लिए हुआ आम सभा

संस्कार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति नवानगर की वार्षिक लेखा जोखा के लिए आम सभा का आयोजन किया गया.

नावानगर

. संस्कार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति नवानगर की वार्षिक लेखा जोखा के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक दयानिधि चौबे, प्रखंड मेंटर संजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद, तथा सीएलएफ के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा स्वागत-गान प्रस्तुत किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. संस्कार समिति की एंकर पर्सन ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की. सभा का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024–25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना एवं आगामी वित्तीय वर्ष हेतु कार्ययोजना तैयार करना था. रिपोर्ट के अनुसार सीएलएफ में कुल 43 वीओ और 528 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं. जिनसे लगभग 6000 दीदियां जुड़ी हुई हैं. वित्तीय वर्ष 2024–25 में 6,59,303 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. सीएफ एवं सामान्य ऋण के रूप में कुल 5,97,55,000 रुपये का वितरण किया गया. समिति ने कुल 1.38 करोड़ का लेन-देन किया, जिसमें से प्रशासनिक व्यय पर उचित राशि खर्च की गयी. समिति के तहत अबादपुर ग्राम संगठन में नए स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ, जिनकी महिलाएं कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक विकास संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं.सभा को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्री चौबे ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं. समूहों के माध्यम से प्राप्त ऋण और सहायता से महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर न केवल व्यक्तिगत स्तर पर लाभ कमा रही हैं, बल्कि संगठन को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel