डुमरांव: नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव के समीप ट्रक व एलपीजी ट्रेलर की टक्कर से बड़ी घटना होते-होते बच गई. टक्कर होते ही एलपीजी ट्रेलर का सेफ्टी वॉल्व फट गया. जीसस एलजी ट्रेलर से गैस रिसाव होने लगा. जयपुर में जिस तरीके से ट्रक और एलपीजी ट्रेलर की टक्कर में सेफ्टी वॉल्व फटने से भयानक हादसा हुआ, ठीक ऐसा ही हादसा चंदा गांव के समीप हुआ. घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा पेट्रोल पंप के समीप रात करीब 11:45 बजे हुई, जब लाल बालू चालक लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे आगे चल रहे एलपीजी गैस से भरे टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का गैस सेफ्टी वॉल्व फट गया और तेज गति से गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और अग्निकांड की आशंका ने प्रशासन और स्थानीय नागरिकों को चिंता में डाल दिया. तमाम कोशिशों के बावजूद सेफ्टी वॉल्व पाइप से रिसाव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल कायम हो गया. एलपीजी के ट्रक चालक ने ही दी सूचना घटना स्थल दलसागर टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर है. हादसे के बाद टैंकर और ट्रक दोनों के चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. हालांकि टैंकर के चालक मनोज गिरी ने कुछ दूरी पर जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लीकेज की सूचना तुरंत नया भोजपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नया भोजपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए तीन किलोमीटर में फैले पूरे क्षेत्र को खाली कराया. देर रात आसपास के होटल, दुकानें और घरों को बंद कराकर वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. सभी वाहनों को पांच किलोमीटर पीछे हटाया गया. पेट्रोल पंप को भी खाली करा दिया गया. मौके पर पहुंची नया भोजपुर पुलिस और दमकल वाहन राहत और बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लगाई गईं थीं.साथ ही, गीधा स्थित गैस प्लांट से सेफ्टी कंट्रोल की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची. टीम का नेतृत्व कर रहे सेफ्टी इंजीनियर रंजीत कुमार ने बताया कि टैंकर से हो रहे गैस रिसाव को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक बंद किया गया. उसके बाद टैंकर को सुरक्षित तरीके से आगे भेज गया. एनएचएआई की निगरानी में उसे गीधा प्लांट वापस ले जाया गया. इस पूरी घटना के कारण एनएच 922 पर करीब 10 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया. जाम की स्थिति लगभग पांच घंटे तक बनी रही. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी थी. शुक्रवार तड़के करीब चार बजे के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो सकी और परिचालन को पुनः चालू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

