राजपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पंचायतीराज विभाग अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से बने राजपुर एवं हेठुआ पंचायत के पंचायत सरकार भवन का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के अंतर्गत राजपुर के धनसोई, समहुता, देवढ़िया एवं दुल्फा पंचायत में विवाह मंडप का शिलान्यास किया. राजपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत सरकार भवन उद्घाटन कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के उपरांत जनप्रतिनिधियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस दिन को खास बनाने के लिए उनके नेतृत्व में परिसर में ही पौधारोपण भी किया गया. आम जनों से अपील किया कि जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए हम अपने घर पर एक पेड़ जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच से अब गांव की हर व्यवस्था में सुधार हो रहा है. आने वाले दिनों में पंचायत का और बेहतर विकास होगा. इस सरकार भवन में सभी पंचायत स्तरीय कर्मी समय पर मौजूद रहेंगे. एक ही छत के नीचे ग्राम कचहरी का भी संचालन होगा. पंचायत के अंदर रहने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत आरटीपीएस काउंटर एवं अन्य विभागों का संचालन सही तरीके से होगा. इस मौके पर सरपंच विश्वामित्र सिंह, कृष्ण सिंह, उप मुखिया बबलु राजभर, वार्ड सदस्य हीरालाल सिंह, रविंद्र, वशिष्ठ कोहार, हीरा राजभर, अशोक सिंह, विनोद सिंह, सुनील कमकर, तेजनारायण उर्फ हाला पांडेय के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

