कृष्णाब्रह्म. थाना क्षेत्र के अरक गांव में एक व्यक्ति के द्वारा किशोर के गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की नीयत से मारपीट किया गया. जब इस बात की सूचना पिता को मिली तो वे भागे-भागे किशोर के पास गये तो देखा कि वह व्यक्ति मारपीट कर रहा है. मारपीट व हल्ला-गुल्ला का आवाज सुनकर किशोर की मां जब पहुंची तो उसके साथ उक्त आरोपी छेड़खानी करने लगा. किशोर के पिता के बयान पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में किशोर के पिता द्वारा आरोप लगाया गया गया हैं कि सोमवार को मेरे नव वर्षीय पुत्र को जान से मारने की नीयत से गर्दन पर पैर रखकर मेरे हीं गांव के एक व्यक्ति मारपीट कर रहा था. जब इस बात की सूचना मिली तो भागकर घटना स्थल पर पहुचा तो मेरे साथ गली गलौज करते हुए फाइटर से युवक मारने लगा. जिससे मैं जख्मी हो गया. मारपीट की आवाज सुनकर जब मेरी पत्नी वहां पहुंची तो मेरे पत्नी के साथ छेडख़ानी करते हुए मारपीट करने लगे. जिससे मेरी पत्नी भी जख्मी हो गई. उसके बाद मेरी पत्नी के गहना भी छीन लिए गए तथा आरोपी ने कहा कि अगर बगीचा के रास्ते में दिखाई दिया तो जान से मार दूंगा. जख्मी प्रमोद सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में दिनेश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि नामजद प्राथमिकी किया गया है. उक्त मामले में पुलिस छानबीन कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है