सिमरी
. तिलक के हाता थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका राजपुर गांव में आपसी मतभेद को लेकर दो संगे भाईयों के परिवार आपस में उलझ गया. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग को गंभीर चोटे आयी है. अब दोनों परिवारों के द्वारा लिखित आवेदन देकर एक – दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पक्ष के पंकज शर्मा नामक व्यक्ति ने भाई रविकांत शर्मा समेत चार अन्य परिवार के लोगों को आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष के रीता देवी नामक महिला ने देवर पंकज शर्मा के अलावा उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराया है. इस संबंध में ओपी थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों पक्षों के द्वारा दर्ज मुकदमा पर जांच के लिए पदाधिकारी को तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

