23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुनाथपुर बधार में भीषण आगजनी से किसानों को काफी पहुंचा नुकसान

प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बधार में दो अलग अलग जगह पर आग लगने की घटना हुई. जिसमें किसानों का भारी नुकसान पहुंचा है.

ब्रह्मपुर. प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बधार में दो अलग अलग जगह पर आग लगने की घटना हुई. जिसमें किसानों का भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों का गेहूं की फसल और फसल अवशेष जल कर नष्ट हो गया. पश्चिमी बधार में लगी आग ब्रह्मपुर बगेन मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप तक जा पहुंची. पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर किसी तरह काबू किया गया. इस दौरान पंप मालिक, कर्मियों तथा अन्य लोगों के द्वारा बार बार फोन करने के बावजूद दमकल की एक भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. दमकल की गाड़ी खराब होने का हवाला दिया गया. वहीं कंट्रोल रूम में फोन करने पर बक्सर से गाड़ी भेजने की बात कही गयी. मगर दमकल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. दूसरी तरफ रघुनाथपुर डोम टोली के पास बधार में आग लगने से सुभाष पाल पिता नंदकुमार पाल के खेत में लगा गेहूं का लगभग दो बीघा फसल जलकर नष्ट हो गया. साथ ही कई किसानों का फसल अवशेष जो पशुओं के चारा के रूप में रखा गया था वो भी जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया. पराली जलाने पर होगी कार्रवाई : सीओ नावानगर. प्रखंड क्षेत्र में अगर कोई किसान पराली जलाते हैं तो उनका सरकारी अनुदान बंद कर दिया जायेगा. साथ ही उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसको लेकर सख्त निर्देश वरीय उप समाहर्ता सह सीओ आलोक नारायण वत्स द्वारा कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक को दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई किसान पराली जलाते हैं तो उन्हें चिन्हित करें. इसके बाद मिलने वाले सुविधा को बंद करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि वायु प्रदूषण एक्ट 1981 द्वारा पराली जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. सीओ ने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति भी इसकी सूचना दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel