बक्सर
. होली पर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत शहर से लेकर गांव स्तर तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में होली के उमंग में बहककर की गई शोहदई व हुड़दंगई भारी पड़ सकती है.क्योंकि पुलिस जेल भेजने में थोड़ी भी देर नहीं करेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. इसके तहत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिया गया है. हॉट स्पॉट की सूची भी जारी की गई है. जिसकी निगाहबानी के लिए विशेष बंदोबस्त की गई है. शहर में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. जिसके तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. सुरक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा नदियों में मोटर बोट से तथा आकाश से ड्रोन से निगरानी की रणनीति बनायी गयी है. वही समाहरणालय स्थित जिला कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है. जिसके माध्यम से जिले भर की खैरियत ली जाएगी. पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति व सौहार्द के साथ होली मनाने का पैगाम दिया गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार की अगुवाई में जिला मुख्यालय स्थित शहर में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. इसी तरह डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय व अन्य थाना क्षेत्रों में भी मार्च कर असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई. मार्च में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डीएम व एसपी ने दी शुभकामनाजिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा जिलेवासियों से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामना दी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने शुभकामना देते हुए कहा कि होली उत्साह व उमंग का पर्व है. जो भाईचारा का संदेश देता है. वहीं डुमरांव में गुरुवार को डुमरांव में शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया . एसडीएम राकेश कुमार और डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. होली को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा. मार्च के दौरान डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने लोगों से बताया कि गलत अफवाहों से बचने व संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने को कहा. वही एसडीएम राकेश कुमार ने शांति भंग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. सुरक्षा के लिए चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए है. शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है. मार्च शहर के प्रमुख सड़कों से होकर गुजरा प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील कि होली का पर्व महान पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मनाएं. वही लोगों को आश्वासन दिया गया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. फ्लैग मार्च में स्थानीय थाना प्रभारी दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है