केसठ
. प्रखंड के केसठ गांव में आयोजित ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ चल रहा है.जिसे पूरा क्षेत्र भक्ति में बना हुआ है .इस दौरान प्रवचन एवं रासलीला का कार्यक्रम भी चल रहा है.वही श्रीकृष्ण लीला में बुधवार की रात कृष्ण-सुदामा की अमर मित्रता एवं चरित का भावपूर्ण मंचन किया गया.मंचन इतना मार्मिक और जीवंत था कि दर्शकगण भावविभोर हो उठे.सुदामा की गरीबी, उनकी कृष्ण के प्रति निःस्वार्थ भक्ति और कृष्ण द्वारा मित्र के सम्मान में किए गए आदरभाव ने उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया.वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला मंडली, जो विष्णु बृजवासी के कुशल निर्देशन में लीला का मंचन कर रही है, इस प्रसंग को इतनी सजीवता से प्रस्तुत किया कि दृश्य में मानो द्वारका का राजदरबार साक्षात उतर आया हो. कृष्ण की भूमिका निभा रहे कलाकार ने जब सुदामा के पांव धोए और उन्हें गले लगाया, तो पंडाल तालियों और श्रीकृष्ण के जयघोषों से गूंज उठा.इस लीला के माध्यम से प्रेम, समर्पण, और सच्ची मित्रता का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

