18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनकट गांव में डायरिया से वृद्ध की मौत

बनकट गांव में डायरिया से पहली मौत शुक्रवार को अहले सुबह हो गई. जिससे परिजनों के चित्कार से गांव गूंज उठा.

डुमरांव

. बनकट गांव में डायरिया से पहली मौत शुक्रवार को अहले सुबह हो गई. जिससे परिजनों के चित्कार से गांव गूंज उठा. गांव के लोगों ने बताया कि 25 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर गांव के 66 वर्षीय श्याम लाल राय इलाज को लेकर पहुंचे थे, हालांकि ठीक होकर घर लौट गए. लेकिन दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर पुनः अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज हुआ, ठीक होने के बाद पुनः घर लौट गए. लेकिन गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ी तो अहले सुबह अनुमंडल अस्पताल लेकर जाने के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और डोर टू डोर लोगों से बात किया. उन्होंने ने तबीयत खराब होने पर तत्काल मरीज को अनुमंडल अस्पताल ले जाने की बात कही. जरूरत के अनुसार ओआरएस सहित दवाओं का वितरण किया गया. वहीं अनुमंडल अस्पताल में मात्र तीन मरीज, जिसमें शुक्रवार को नया एक मरीज नेहा कुमारी (18) के अलावा गुरुवार की देर शाम राजकुमारी (25) और अनंत राय (66) इलाजरत है. ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता से इलाज किया. अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि इलाजरत सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि जिला से निर्देश है कि जब तक मरीज की स्थिति बेहतर न हो, डिस्चार्ज नहीं करना है. प्रबंधक ने बताया कि मरीज थोड़ा भी ठीक होने पर उनके परिजन ले जाने की जिद्द करते हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो शुक्रवार को मृतक को दमा की शिकायत थी. हालांकि बात चाहे जो भी पांच दिन पहले डायरिया से पीड़ित मृतक श्याम लाल राय का इलाज हुआ था. बनकट गांव नगर परिषद लगातार साफ-सफाई सहित बिलिंचिग पाउडर का छिड़काव करा रहा है. नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता और ईओ मनीष कुमार ने बताया कि गांव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान है. लोगों शुद्ध पेयजल मिलें, इसको लेकर स्थायी व्यवस्था पर जल्द निर्णय लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाॅ आशुतोष त्रिवेदी, डाॅ टीएन राय और उमेश कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel