12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जोसेफ स्कूल में जल्द शुरू होगी सातवीं से दसवीं तक के छात्राओं की पढ़ाई

अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि इस चिट्ठी के आधार पर विद्यालय में बाधित पढ़ाई शुरू की जाये.

डुमरांव. संत जोसेफ स्कूल में 350 बच्चियों की बाधित शिक्षा एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जायेगी. विधायक डॉ अजित कुमार सिंह, एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप पांडेय, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के बीच अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय का कोड निलंबित कर दिया गया था, जिसके कारण उनकी बच्चियां घर बैठ गयी थी. अब विभाग ने कोड निलंबन के मानकों को पूरा करने के लिए एक साल का एक्सटेंशन दे दिया है. इसकी एक चिट्ठी भी जारी हुई है. इस चिट्ठी के आधार पर विद्यालय को पुनः शुरू किया जाये. जारी चिट्ठी को विधायक, एसडीएम और बीडीओ ने देखा. अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि इस चिट्ठी के आधार पर विद्यालय में बाधित पढ़ाई शुरू की जाये.

पुनः करना होगा आवेदन : विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह चिठ्ठी जिला शिक्षा कार्यालय से हमें मिल जाए तो हमें विद्यालय को शुरू करने में कोई आपत्ति नहीं है. यह चिठ्ठी अभिभावकों के हवाले से हमें प्राप्त हुई है. यही चिट्ठी हमें जिला शिक्षा कार्यालय से मिल जाए तो हम विद्यालय एक वर्ष के लिए शुरू कर देंगे. ऐसे में यह तय हुआ कि आज विद्यालय प्रबंधन और डीपीओ माध्यमिक की एक बार फिर बैठक होगी. सबकुछ ठीक रहा तो जिला शिक्षा कार्यालय से पत्र जारी होने के बाद विद्यालय में सातवीं से दसवीं तक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. हालांकि यह पढ़ाई सिर्फ साल भर के लिए शुरू हो सकती है. साल भर के भीतर पुनः अपने कोड को वापस लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन को आवेदन करना होगा.

चार साल तक कोड को रिलीज करने की मांग : मानकों को पूरा करने कि अवधि विस्तार के बावजूद एक बड़ी समस्या विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के समक्ष है. विद्यालय प्रबंधन को अपना कोड वापस लेने के लिए पुनः आवेदन देना है. 24 बिंदुओं के मानकों में यू डायस कोड वापस लेने के लिए एक बिंदु यह भी है कि विद्यालय की जमीन विद्यालय प्रबंधन के नाम पर होनी चाहिए जबकि संत जोसेफ स्कूल की जमीन सोसाइटी के नाम पर है. ऐसे में मानक पूरा न कर पाने के एवज में वर्ष भर बाद पुनः विद्यालय के कोड निलंबन की स्थिति आ सकती है. इसपर विधायक ने कहा कि हम शिक्षा विभाग के मंत्री और सचिव से मिलकर बात करेंगे. उनके सामने यह समस्या रखी जाएगी कि सोसाइटी की जमीन का पंजीकरण कराना संभव नहीं है. ऐसे में संत जोसेफ स्कूल का कोड चार साल तक रिलीज कर दिया जाये.

हिंदी मीडियम में नहीं पढ़ाना चाहता विद्यालय प्रबंधन : इधर अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई मीटिंग में विद्यालय प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वो हिंदी मीडियम की पढ़ाई स्कूल में नहीं कराना चाहता है. विद्यालय में केजी से लेकर छठी तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में चल भी रही है. प्रबंधन ने बताया कि यह उनके जनरल बोर्ड का निर्देश है. अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एक निजी संस्था है. वह अपना फैसला लेने में स्वतंत्र है. विद्यालय में पठन पाठन का पैमाना हिंदी होगा या अंग्रेजी यह फैसला लेने के लिए भी प्रबंधन स्वतंत्र है. कक्षा एक से छह तक की पढ़ाई अंग्रेजी में हो भी रही है, ऐसे में अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि और सिर्फ चार साल तक विद्यालय को हिंदी माध्यम से चला लिया जाए ताकि 350 बच्चियों का भविष्य दांव पर न लगे. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि शिक्षा विभाग चार साल तक हमारे कोड को रिलीज कर देगी तो हमें चार साल तक विद्यालय हिंदी मीडियम में चलाने में कोई आपत्ति नहीं है.

इन कारणों से कोड निलंबित : बता दें कि 6 नवंबर 2023 को पत्रांक 5848/23 के माध्यम से एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय का कोड निलंबित कर दिया था. जारी आदेश में बताया गया था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड से संबद्धता चाहने वाले या फिर पहले से संबद्ध गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा. इसी आदेश के उपरांत संत जोसेफ स्कूल का निरीक्षण किया गया जहां विभागीय जांच अधिकारी द्वारा कई कमियां बताई गई. इसमें मानक के अनुरूप शिक्षकों का उपलब्ध न होना, प्रयोगशाला कक्ष न होना, पुस्तकालय कक्ष न होना, नगर परिषद से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रमाण पत्र, विद्युतीकरण, अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र और चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध न होने का हवाला दिया गया था, जिसके बाद विद्यालय का कोड निलंबित कर दिया गया था.

सकारात्मक वार्ता हुई है. सबकुछ ठीक रहा तो एक हफ्ते के भीतर विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. विभाग द्वारा 1 साल के लिए एक्सटेंशन बढ़ा दिया गया है. सत्र 25 व 26 के लिए विद्यालय में पढ़ाई शुरू की जायेगी

राकेश कुमार, एसडीएम, डुमरांव

एक साल तक हुए एक्सटेंशन के आधार पर विद्यालय हिंदी माध्यम से शिक्षा को सुचारू करें. आगे जो समस्या आगे उसकी हमलोग मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.

डॉ अजित कुमार सिंह, विधायक, डुमरांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel