26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रेलरों की टक्कर में एक ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से जख्मी, वाहन क्षतिग्रस्त

आरा बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर और चंदा गांव के बीच दो ट्रेलरों की टक्कर में एक ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डुमरांव. आरा बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर और चंदा गांव के बीच दो ट्रेलरों की टक्कर में एक ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार की सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. जख्मी चालक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों की सहायता से जख्मी चालक को अस्पताल पहुंचा दिया गया था. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या बीआर 06 जीजी 0508 ट्रेलर बालू लादकर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था तभी चालक अपने वाहन पर से संतुलन खो बैठा और वाहन अपने आगे चल रहे ट्रेलर से टकराकर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आनन फानन में चालक को चिकित्सकीय उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस इस घटना के बाद अहम बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है. बता दें कि फोरलेन पर बेतरतीब ड्राइविंग के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में खासा इजाफा से लोग फोरलेन पर चलने से सहम रहे हैं. सबसे ज्यादा बेतरतीब ड्राइविंग ट्रेलर चालक कर रहे हैं जिसके कारण फोरलेन पर छोटे वाहनों का चलना भी दुश्वार हो गया है. चार जगहों पर की छिनतई, ग्रामीणों ने छह में से चार को पकड़ा नावानगर. एक ही रात में चार जगहों पर छिनैती करने वाले छह में से चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक में आये खाना बनाने वाले के साथ भट्ठा पुल के पास छिनतई किया गया. इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले का सब कुछ छीन लिया गया. तीसरी घटना दासियाव गांव के पास एक राहगीर से छिनतई किया गया. चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ छिनतई किया गया. चार जगहों पर छिनतई होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा टोली बना कर खोज बिन किया गया तो रात में ही छह में से चार लोगों को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सभी चारों को बासुदेवा पुलिस को सौप दिया. पकड़ाये चोरों में केसठ निवासी राजा कुशवाहा,रोहतास के इमिरता निवासी रबी कुमार, बिक्की कुमार कटारिया और गोशाल डीह निवासी अजित कुमार बताये जा रहे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि छिनतई करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है. दो के लिए छापेमारीं जारी है. सभी चोरों को मुरार थाना क्षेत्र में पकड़ने के चलते मुरार में प्राथमिकी होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel