बक्सर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को अनुसूचित जनजाति राज्य आयोग के सदस्य राजू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई. इस क्रम में उनके द्वारा शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट विद्यालयों में नामांकित बच्चों के बारे में तथा सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र चौसा केसंबंध में आशा की बहाली हेतु जवाब तलब किया गया. पृच्छा की गयी. वही अनुसूचित जनजाति समुदाय के गोंड एवं खरवार जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाने के संदर्भ में सभी अंचल अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं सभी प्रकार की शंका को दूर किया गया. सरकार के पत्रों का हवाला देते हुए खतियान नहीं रहने पर जांच कर जाति प्रमाण पत्र बनाने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल से अनुसूचित जनजाति टोला में चापाकल एवं अन्य पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वही टोला संपर्क योजना के तहत अनुसूचित जनजाति टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई.बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस बक्सर, जिला उद्योग पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, जिला मत्स्य पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर/डुमरांव, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

