बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव में बक्सर जिले का मैस्कॉट यानि शुभकंर डॉल्फिन होगी. स्वीप के तहत इस मैस्कट को जारी किया गया है, जो मतदाताओं को मतदान के लिए लुभायेगा. समाहरणालय स्थित कार्यालय में बुधवार को मैस्कॉट का अनावरण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया. अनावरण कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा स्वीप के नोडल पदाधिकारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ. डाल्फिन एक जलीय जीव है. जो बुद्धिमत्ता, जागरूकता और स्वच्छता की प्रतीक मानी जाती है. सो उसी प्रकार मतदाता जागरूकता का प्रतीक बन संदेश देगी कि जैसे गंगा की डॉल्फिन स्वच्छ जल की पहचान है, वैसे ही जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. जिले के स्वीप में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को प्रमुखता से दर्शाया गया है, जो लोकतंत्र के इस पर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता का संदेश देगा. अनावरण करते हुए डीएम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना, मतदान को एक उत्सव की तरह मनाना, और युवाओं, महिलाओं व प्रथम मतदाताओं को सक्रिय रूप से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि बक्सर का हर मतदाता डॉल्फिन की तरह लोकतंत्र के प्रति सजग, जागरूक व जिम्मेदार बनकर इस महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, युवा व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

