नावानगर. स्थानीय थाने के एक गांव में नामजद लोगों द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी किया गया है. हल्ला सुन कर पहुंची युवती के मां के साथ भी नामजद लोगों द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को पहले सीएचसी नावानगर में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को बक्सर रेफर कर दिया गया. इसको लेकर पीड़ित महिला द्वारा गांव के ही दीपक कुमार सिंह, सुबाष सिंह और अशोक सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि घायल महिला के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

