26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरी थाना पहुंचकर डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने शनिवार को सिमरी थाना पहुंच कर थाना दिवस के दौरान जनता की फरियाद सुनी. इस खास मौके पर भूमि विवाद, आपसी रंजिश, अतिक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें सामने आयी.

सिमरी. डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने शनिवार को सिमरी थाना पहुंच कर थाना दिवस के दौरान जनता की फरियाद सुनी. इस खास मौके पर भूमि विवाद, आपसी रंजिश, अतिक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें सामने आयी. जनता दरबार में कुल नौ मामले निस्तारण के लिए आया, जिसमें पांच मामलों को दोनों पक्षों की कानूनी पहलुओं को सुनने के बाद ऑन द स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया. शेष चार मामलों में दोनों पक्षों को अगली तिथि को आवश्यक कागजात के साथ बुलाया गया. डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त जवाबदेही है कि जनता दरबार में आए शिकायतों को त्वरित निष्पादन के दिशा में प्रभावी कदम उठाएं. डीएम ने रजिस्टर में दर्ज सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निपटारे में गति मिली है. उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों की शिकायत सुन कर त्वरित निष्पादन के दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया. एसपी शुभम आर्य ने रजिस्टर को नियमित रूप से अद्यतन करने व मामलों की प्रगति पर नजर रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि थाना दिवस के आयोजन से स्थानीय लोगों में अपनी समस्या के समाधान के प्रति विश्वास बढ़ा है. थाना दिवस के अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे. एक युवती के साथ की गयी छेड़खानी

नावानगर. स्थानीय थाने के एक गांव में नामजद लोगों द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी किया गया है. हल्ला सुन कर पहुंची युवती के मां के साथ भी नामजद लोगों द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को पहले सीएचसी नावानगर में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को बक्सर रेफर कर दिया गया. इसको लेकर पीड़ित महिला द्वारा गांव के ही दीपक कुमार सिंह, सुबाष सिंह और अशोक सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि घायल महिला के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel