चौसा : नगर पंचायत चौसा अंतर्गत रेलवे स्टेशन – न्यायीपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा निर्माण की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. जो सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के उस अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है, जिसे बाबा साहब ने अपने जीवन भर समाज के लिए जिया और जिसके लिए संघर्ष करते-करते उन्होंने इतिहास में अमिट छाप छोड़ी. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी के अथक प्रयासों और जनसमर्पण की वजह से ऐतिहासिक प्रतिमा स्थापित होने जा रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब का जीवन समाज के लिए प्रकाश पुंज है. हमेशा शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया और संविधान निर्माण के माध्यम से एक ऐसा मार्ग दिखाया जिसमें सबको समान अवसर मिले. न्यायीपुर में बाबा साहब की प्रतिमा लगना केवल एक सांस्कृतिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की सोच और दिशा का प्रतीक है. यह हमें यह संदेश देती है कि अगर हम संगठित होकर शिक्षा और समानता की राह पर चलें, तो कोई भी शक्ति हमें विकास की राह पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

