18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 15 मार्च तक सभी खेल मैदान का काम करें पूरा

ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों में खेल मैदान का विकास मनरेगा योजना से किया जा रहा है

बक्सर

. ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों में खेल मैदान का विकास मनरेगा योजना से किया जा रहा है. बवसर जिले के 97 पंचायतों में 112 खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. 7 खेल मैदान, 4 एकड़ तक, 36 खेल मैदान 115 एकड़ तक एवं 49 खेल मैदान एक एकड़ से कम भूमि पर बनायी जा रही है.

वर्तमान में 15 पंचायतों के 15 खेल मैदान निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि 15 मार्च तक सभी खेल मैदान पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. खेल मैदान के साथ मानव दिवस सृजन, मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं की भागीदारी, जॉब कार्डधारियों का आधार सीडिंग एवं आधार कार्ड आधारित भुगतान, मजदूरों का ससमय मजदूरी भुगतान, मोबाईल एप से मजदूरों की उपस्थिति, कार्य पूर्णता, ग्रामीण हाट बाजार निर्माण ग्राम संगठन भवन, आंगनवाड़ी भवन, सतत जीविकोपार्जन योजना अन्तर्गत पशु शेड, बकरी शेड का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के मजदूरी का भुगतान इत्यादि मनरेगा के संकेतकों पर जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई एवं सभी योजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. 4 खेल मैदान प्रारंभ नहीं करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी नावानगर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. बकरी शेड, पशु शेड में असंतोषजनक प्रदर्शन करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी डुमरांव एवं चौसा से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. जीविका भवन निर्माण में भूमि हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित नहीं करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी चौगाई एवं चौसा से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया.जीविका भवन निर्माण में भूमि हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित नहीं करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी चौगाई एवं चौसा से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, निदेशक डीआरडीए बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा समेत सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड, पंचायत स्तरीय मनरेगा के कमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel