buxar news : चौसा. प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में नियुक्त 239 शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप पर हाजिरी न लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार ने इन शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. अगर जवाब नहीं मिला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. बीइओ ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा वीसी के माध्यम से प्राप्त निर्देश के अनुसार इ-शिक्षा कोष एप पर विभागीय नियमानुसार दर्ज की जाने वाली उपस्थिति की चार दिसंबर को गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत सूची में संलग्न कुल 239 शिक्षकों द्वारा इ-शिक्षा कोष एप पर विद्यालय के आगमन और प्रस्थान के समय विभागीय नियमानुसार ससमय अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी, जो कार्य के प्रति लापरवाही एवं विभागीय निर्देशों का अवमानना करना है. जबकि उच्च अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न माध्यमों से इ-शिक्षा कोष एप पर विद्यालय में आगमन और प्रस्थान के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उक्त आरोप के संबंध में कुल 239 शिक्षक अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर समर्पित करना सुनिश्चित करें. अन्यथा उच्च अधिकारी को आप सभी के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदित कर दिया जायेगा. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पारदर्शिता बढ़ाने और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया इ-शिक्षा एप अब सवालों के घेरे में है. एप के जरिये हाजिरी लगाने की व्यवस्था का उद्देश्य भले ही तकनीकी सुधार था, लेकिन जिले के कई शिक्षकों ने इसी तकनीक को हथियार बनाकर हेराफेरी का रास्ता खोज निकाला है. इससे शिक्षा व्यवस्था की वास्तविकता और डिजिटल सिस्टम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठ खड़े हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

