राजपुर. विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत घेऊरिया गांव में लाखों रुपए की लागत से महादलित बस्ती में बने सामुदायिक भवन का विधायक विश्वनाथ राम ने उद्घाटन किया. उसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बबन राम व संचालन पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह ने किया. इन्होंने कहा कि कई वर्षों से ग्रामीणों की मांग के बाद इससे पूर्व तत्कालीन विधायक रहे संतोष निराला के द्वारा उसकी नींव रखी गई थी. जिसे आधा अधूरा छोड़ दिया गया था. जिसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा था. इसलिए वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम के सहयोग से इसका कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को सौंपा गया यह काफी खुशी की बात है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर काम करेंगे.इससे पूर्व विधायक के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ इनका भव्य स्वागत किया.विधायक विश्वनाथ राम ने संबोधित कर कहा की लंबे समय से यहां की जनता त्रस्त थी. इसके अलावा अन्य गांव में भी तत्कालीन विधायक के द्वारा अधूरा काम छोड़ दिया गया था. जिसे हमने पूरा ग्रामीणों को सौपा है. विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा,ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके. इन्होंने खुले मंच से आह्वान कर कहा कि अब कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है.जिस चुनावी मैदान में रहेंगे. इसके लिए जनता का प्यार और साथ मिलना चाहिए.विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांव के विकास के लिए हमने कई रोड, पीसीसी पथ, सामुदायिक भवन बनने के लिए योजना दिया है.वह शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा.इस मौके पर सोनू सुप्रिया ,झब्बू सिंह,उमेश यादव,राजू यादव, अमित चौबे,मनु कुशवाहा,राहुल यादव,शेखर सुमन ,पैक्स अध्यक्ष अमरेश चौधरी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

