नवानगर. प्रखंड के बड़की भरौली गांव इन दिनों भक्ति में तब्दील हो गया है. गांव में 9 जून दिन सोमवार से 13 जून दिन शुक्रवार तक के लिए पंचदिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन होना है. जिसको लेकर समिति द्वारा तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा एकत्रित होकर यज्ञ के निमित्त ध्वजा के साथ नगर भ्रमण किया गया. लोगों की जय जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा.बताते चले कि पंचदिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ तांत्रिक विजय कुमार मिश्र के तत्वाधान में किया जा रहा है. जिसमें समस्त ग्रामीणों का सहयोग बढ़ चढ़कर है. यज्ञ में कई विभिन्न तीर्थ स्थलों से संत महात्माओं का आगमन होगा.विजय कुमार मिश्रा ने बताया की इस यज्ञ के तहत 9 जून सोमवार को जल यात्रा, 10 जून मंगलवार को मंडप प्रवेश एवं अरणीय मंथन कार्य तथा अंतिम दिन 13 जून शुक्रवार को यज्ञ पूर्णाहुति एवं ब्राह्मणभोज कार्यक्रम होगा.इसके तहत 9 जून जल यात्रा के दिन से ही 13 जून तक आचार्या सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडे बक्सर अयोध्या धाम द्वारा शाम 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक श्रद्धालु श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जोर-जोर से तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है