23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया

राजपुर.

प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की.उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में मेडल हासिल करने वाले लोगों को सरकार नौकरी दे रही है. पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है.संकुल स्तरीय खेल में इस क्षेत्र के मध्य विद्यालय तियरा,बहुआरा, सखुआना एवं हाई स्कूल तियरा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बहुआरा की छात्राओं ने जीत हासिल किया. बालक वर्ग में मध्य विद्यालय तियरा का दबदबा रहा. वह अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल तियरा के छात्र एवं छात्राओं ने सफलता हासिल की.उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में शिक्षक धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में खेलकूद कराया गया. जिसका उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि शंभूनाथ मिश्र एवं शिक्षकों ने दीप जलाकर किया. बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए धनंजय मिश्रा ने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक लाभ के साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. जिसमें संकुल स्तरीय चयनित छात्रों ने कबड्डी ,खो-खो एवं अन्य खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया.जिसे देखकर अन्य बच्चों में भी काफी उत्साह रहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद के अलावा अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों के हौसले का अफजाई किया.इसके अलावा सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित छात्रों ने खेल में भाग लिया. विगत दिनों अंडर 14 एवं अंडर 16 बालक/ बालिका के लिए कुल पांच खेल विधाओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया था. जिसमें से चयनित विजेता खिलाड़ियों का यह प्रतियोगिता आगामी 24 मई तक संकुल स्तर पर होगा. सीआरसी कनेहरी पर सिर्फ विद्यालय के ही बच्चों ने खेलकूद में भागीदारी की. इसके अलावा सीआरसी के तहत आने वाले अन्य किसी भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किसी खेल में भाग नहीं लिया.विद्यालय स्तरीय खेल में वॉलीबॉल तथा कबड्डी खेल में छात्रों ने अपने प्रतिभा दिखाई.इस मौके पर खेल प्रभारी विद्यासागर, बीडीसी रामआशीष साह एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel