22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्र ही बड़े शहरों की तर्ज पर अब बक्सर जिले में भी कटेंगे कैमरे से चालान

वाहनों को परिवहन विभाग के नियम का पालन कराने समेत अपराध को नियंत्रण करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा जिले में कुल 24 जगहों पर कैमरे लगाये जायेंगे.

बक्सर. वाहनों को परिवहन विभाग के नियम का पालन कराने समेत अपराध को नियंत्रण करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा जिले में कुल 24 जगहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. जिसमें 24 एएनपीआर कैमरा इस कमरे से शहर में आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर पैनी नजर रखा जायेगा. वही परिवहन विभाग के नियमों को पालन न करने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही साथ इस कैमरे से अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ था उसके बाद परिवहन विभाग प्रकिया में जुट गया . अब जिले में भी कैमरे से कटेगा चालान. इन कैमरों को लगाने में कुल 45 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. इसे लेकर कवायद तेज हो गया है.

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

यह सिस्टम मुख्य रूप से एएनपीआर तकनीक पर आधारित है. इसका मतलब है कि सड़क पर गुजरने वाली हर गाड़ी की नंबर प्लेट को यह कैमरा स्कैन करेगा और उसके डेटा को विभागीय सर्वर से मिलाकर जांच करेगा कि वाहन वैध है या नहीं. यदि किसी वाहन पर टैक्स बकाया है, बीमा नहीं है, प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है या वह ओवरलोड है, तो यह तुरंत पकड़ में आ जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, यदि किसी वाहन का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में हुआ है, तो वह भी कैमरे की नजर से बच नहीं पायेगा. इससे अपराधियों पर लगाम कसने में भी सहायता मिलेगी.

चालान भी कटेगा ऑटोमेटिक

कैमरे की मदद से यदि कोई वाहन रेड लाइट जंप करता है, नो-पार्किंग में खड़ा होता है, हेलमेट या सीट बेल्ट का उल्लंघन करता है, तो उसका चालान सीधे कट जायेगा. वाहन के नंबर के माध्यम से मालिक की जानकारी निकाल कर उसके पते पर चालान भेजा जायेगा, या फिर डिजिटल माध्यम से मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जायेगी.

इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे

परिवहन विभाग द्वारा जिन स्थानों को कैमरा लगाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है, उनमें यादव मोड़ चौसा, गोलंबर बक्सर, सिंडिकेट मोड, ज्योति चौक ,पुलिस चौकी, अंबेडकर चौक, मठिया मोड़, नवानगर थाना के बगल में, धनसोई थाना के बगल में, इटाढ़ी थाना के बगल में, कृष्णाब्रहम पुल के नीचे, राजपुर थाना के पास, सिमरी थाना के बगल में, तिलक राय के हाता थाना के पास, रामदास राय थाना के पास, पडरी मोड़, बसही पुल, सोनबरसा थाना के बगल में, सिकरोल थाना के बगल में, कोरानसराय थाना के बगल में, डुमराँव थाना के बगल में, ब्रहम्पुर पुल के निचे, रामपुर देवल मोड़, इटाडी गुमटी पर इससे न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन में मदद मिलेगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक बड़ा कदम होगा.

अपराध पर होगा नियंत्रण

जिले में अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. जब हर गाड़ी की निगरानी हो रही होगी और उसका रिकॉर्ड सहेजा जा रहा होगा, तो किसी अपराध के घटित होने पर संबंधित समय में उस क्षेत्र से गुजरे वाहनों का विवरण आसानी से निकाला जा सकेगा. इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त, किसी वाहन की चोरी की सूचना मिलते ही उस नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा, और जैसे ही वह वाहन किसी कैमरे की नजर में आएगा, तुरंत उसका अलर्ट संबंधित विभाग को मिल जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और पारदर्शी बनायेगी. आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है. वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर अपने वाहन का टैक्स, बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाएं तथा सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. अत्याधुनिक कैमरा सिस्टम के लागू होने से न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा.

संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel