बक्सर. वाहनों को परिवहन विभाग के नियम का पालन कराने समेत अपराध को नियंत्रण करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा जिले में कुल 24 जगहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. जिसमें 24 एएनपीआर कैमरा इस कमरे से शहर में आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर पैनी नजर रखा जायेगा. वही परिवहन विभाग के नियमों को पालन न करने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही साथ इस कैमरे से अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ था उसके बाद परिवहन विभाग प्रकिया में जुट गया . अब जिले में भी कैमरे से कटेगा चालान. इन कैमरों को लगाने में कुल 45 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. इसे लेकर कवायद तेज हो गया है.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम
कैमरे की मदद से यदि कोई वाहन रेड लाइट जंप करता है, नो-पार्किंग में खड़ा होता है, हेलमेट या सीट बेल्ट का उल्लंघन करता है, तो उसका चालान सीधे कट जायेगा. वाहन के नंबर के माध्यम से मालिक की जानकारी निकाल कर उसके पते पर चालान भेजा जायेगा, या फिर डिजिटल माध्यम से मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जायेगी.
इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे
जिले में अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. जब हर गाड़ी की निगरानी हो रही होगी और उसका रिकॉर्ड सहेजा जा रहा होगा, तो किसी अपराध के घटित होने पर संबंधित समय में उस क्षेत्र से गुजरे वाहनों का विवरण आसानी से निकाला जा सकेगा. इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त, किसी वाहन की चोरी की सूचना मिलते ही उस नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा, और जैसे ही वह वाहन किसी कैमरे की नजर में आएगा, तुरंत उसका अलर्ट संबंधित विभाग को मिल जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और पारदर्शी बनायेगी. आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है. वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर अपने वाहन का टैक्स, बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाएं तथा सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. अत्याधुनिक कैमरा सिस्टम के लागू होने से न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा. संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

