केसठ
. प्रखंड के कतिकनार गांव स्थित पंचायत भवन के परिसर में मंगलवार को सरकार के निर्देश के आलोक में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया.इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपने नए राशन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे. शिविर का नेतृत्व प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी आरती कुमारी ने किया.शिविर में कर्मियों ने लोगों से आँनलाइन आवेदन प्राप्त किया. ग्रामीणों ने आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और जरूरी दस्तावेज जमा कर नए कार्ड के लिए आवेदन किया. ग्रामीणों ने ऐसे शिविर को बेहद उपयोगी बताया. उनका कहना था कि प्रखंड कार्यालय तक कई बार चक्कर लगाने के बजाय गांव में ही सुविधा मिलने से उन्हें राहत मिली है. शिविर में विशेष रूप से महिलाओं और वृद्ध लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. एमओ ने बताया कि सभी पात्र लाभुकों को जल्द ही नए राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

