18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर वितरणी के अंतिम बिंदु तक मिलेगा पानी

मलई बराज का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

नावानगर (बक्सर). जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मलई बराज योजना के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना द्वितीय पुनरीक्षित के निर्माण कार्य के लिए घोषणा की थी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा रिकॉर्ड समय में 25 फरवरी को दी गयी. उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना के लिए द्वितीय पुनरीक्षित का निर्माण कार्य के तहत कुल 20495.64 लाख रुपये (दो सौ चार करोड़ 95 लाख 64 हजार रुपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि सोन नहर प्रणाली अंतर्गत केसठ-03 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी, अंतिम छोर पर अवस्थित रहने के कारण सिंचाई के समय जलस्राव का अभाव होता है, जिससे बक्सर जिले के चौंगाई, ब्रह्मपुर, केसठ, नावानगर क्षेत्र के सिंचाई क्षेत्र में किसानों को कठिनाई होती है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि सरकार के इस निर्णय से केसठ-3 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी के अंतिम बिंदु तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे चौंगाई, ब्रह्मपुर, डुमरांव, केसठ, नावानगर प्रखंड के लगभग 5630 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा पुनर्स्थापित की जा सकेगी. इससे किसानों को लाभ होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि मलई बराज योजना अंतर्गत पूर्व से बराज निर्मित है. पूर्व में पानी को रोककर सिंचाई की व्यवस्था की जानी थी. परंतु अब बैराज के पास ही पंप हाउस का निर्माण कर पानी को लिफ्ट कर भोजपुर एवं केसठ-3 वितरणी में उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर ने बताया कि उद्वह सिंचाई योजना अंतर्गत मलई बराज के शेष दो स्पेन का क्रेस्ट निर्माण कार्य, मलई बराज के पास पंप हाउस का निर्माण, पंप हाउस का अप्रोच चैनल का निर्माण कार्य, पंप हाउस से केसठ-3 वितरणी तक पाइपलाइन कार्य, पंप हाउस से भोजपुरी वितरणी तक पाइपलाइन कार्य आदि कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर ने आगे बताया कि निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रकाशन के लिए जल संसाधन विभाग को भेज दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, वरीय उपसमाहर्ता-सह-बीडीओ नावानगर, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर, मुखिया रूपसागर, अंचलाधिकारी नावानगर एवं स्थानीय कृषक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें