8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर में इस पार्टी की जिला इकाई में विद्रोह, नेताओं ने नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप, संगठन टूटा

Bihar Politics: बक्सर जिले में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जिला इकाई के कई मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ दी है. नेताओं ने संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar Politics, मनीष मिश्रा: बक्सर जिले की बहुजन समाज पार्टी (BSP) से जुड़े कई मौजूदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी और अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को आज भी अपना आदर्श नेता मानते हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, राज्यसभा सांसद और बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या बोले पार्टी छोड़ने वाले नेता

नेताओं ने कहा कि रामजी गौतम की कार्यशैली के कारण बिहार में बसपा लगातार कमजोर हो रही है. वे बिहार विरोधी राजनीतिक दलों के साथ तालमेल कर पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाने और संगठन में अपनी मनमर्जी चलाने का आरोप भी लगाया है.

इस्तीफा देने वालों का यह भी कहा कि पार्टी में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. ऐसे लोगों को बिना ठोस कारण के पार्टी से बाहर किया जा रहा है. इससे संगठन के भीतर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा था.

इन सभी कारणों से नाराज होकर बसपा की बक्सर जिला इकाई से जुड़े कई वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी बात संगठन के उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इस्तीफा देने वाले नेताओं के नाम और पद

पार्टी से इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, जिला सचिव मुकेश पासवान, वीरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पटेल, अनिल कुमार गौतम, अनिल कुमार कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अविनाश मौर्य सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 355 परिवारों की उड़ी नींद, प्रशासन का अल्टीमेटम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel