चौसा.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लाढोपुर नारा स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार में चौसा की ओर आ रहा एक आलू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खायी में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सो रहा 24 वर्षीय युवक ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से कूदकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली को सीधा कर आलू की बोरियां हटाकर युवक को बाहर निकाला. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के गिद्धा थाना अंतर्गत बिरमपुर गांव निवासी दीनबंधु यादव के पुत्र लव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना परिजनों को दी गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक लव कुमार आलू व्यवसाय से जुड़ा था और अपने गांव से आलू लादकर चौसा बाजार आ रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस मोड़ पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इस मोड़ पर कोई प्रतीक चिन्ह नही है. जिससे घटना हो जाती है. लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया लाढ़ोपुर के पास ट्रैक्टर दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है