डुमरांव. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में हाल के दिनों में किए गए प्रशासनिक सुधारों का सकारात्मक असर अब साफ दिखायी देने लगा है. लंबे समय तक अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर चर्चा में रहने वाला यह अस्पताल अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिलाधिकारी के सख्त निर्देश और प्रभारी उपाधीक्षक डॉ श्रुति प्रकाश के नेतृत्व में अस्पताल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है. सोमवार को महिला चिकित्सक के अवकाश पर चले जाने के बावजूद ओपीडी सेवा बाधित नहीं हुई. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ श्रुति प्रकाश ने स्वयं ओपीडी में मोर्चा संभालते हुए मरीजों का इलाज किया. बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों को समय पर परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों ने संतोष व्यक्त किया. परिवार नियोजन कार्यक्रम में 15 महिलाओं का सफल ऑपरेशन : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 15 महिलाओं की नसबंदी सफलतापूर्वक की गयी. सभी ऑपरेशन चिकित्सकीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराये गये. ऑपरेशन के बाद महिलाओं की समुचित देखभाल की गई तथा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंबल एवं आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गयी. इस पहल से मरीजों में अस्पताल के प्रति भरोसा और संतुष्टि बढ़ी है. अस्पताल में बढ़ती सक्रियता और अनुशासन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है तथा मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियमित निरीक्षण और समीक्षा भी की जा रही है, जिससे लापरवाही पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह सुधार जारी रहा, तो डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित हो जाएगा और मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल में हो रहे ये सकारात्मक बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले साबित हो रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

