नावानगर. सोनवर्षा थाना के वैना सोनवर्षा पथ पर रामनगर टोला के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन का 20 वर्षीय पुत्र अनुज रंजन बताये जा रहा है. ट्रैक्टर चालक बाइक में धक्का मारने के बाद फरार हो गया. बाइक सवार युवक सोनवर्षा से वैना के तरफ जा रहा था तभी मिट्टी लेकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का दे दिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

