बक्सर. शहर के पइन रोड स्थित आइटीआइ मैदान के पास हुए सड़क हादसा में बाइक सवार 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना रविवार को दोपहर के समय की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़की सारिमपुर निवासी कमला यादव का पुत्र पवन यादव के रूप में हुई. घटना के तत्काल बाद दुर्घटना में जख्मी पवन को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत्त घोषित कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर पवन किसी जरूरी कार्य के लिए अपने घर से पइन रोड के रास्ते नई बाजार की ओर जा रहा था. उसी दौरान उसकी संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. मुकदमा वापस लेने से मना करने पर हथियार के बल पर मारपीट व नकद लूटा
बक्सर. कुछ दिन पूर्व हुए मुकदमा को वापस लेने हेतु दबाव बनाने के दौरान विवाद हो गया. जिसमें मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में कैमूर जिला के बिदामन निवासी हर्ष पाडेय द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बुधनपुरवा के सोनू यादव व औद्योगिक क्षेत्र थाना के अर्जुनपुर निवासी समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि हर्ष पांडेय समेत तीन लोग इलाज कराने के लिए गाड़ी से पीपी रोड की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रामरेखाघाट रोड में आरोपितों द्वारा उन्हें रोककर पूर्व के एक मुकदमा को वापस लेने का दबाव बनाया गया, लेकिन वे लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए तो वे लोग धमकी दिए और उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए सिविल लाइंस स्थित मस्जिद के पास पहुंचे और आगे से घेरकर हरवे-हथियार से हमला बोल दिया. गाड़ी से उतरकर भागते इससे पहले ही वे लोग फायर व मारपीट करने लगे तथा गाड़ी में रखे नगदी लेकर फरार हो गये. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है