चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां हाइवे पर अखौरीपुर गोला और बनारपुर के बीच बुधवार को मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक और इ-रिक्शा आपस में टकरा जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस से चौसा सीएचसी में भर्ती कराया गया. परंतु, बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सोनपा निवासी तारकेश्वर प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, जिनके पिता चौसा सीएचसी में फार्मासिस्ट हैं, अस्पताल से घर लौट रहे थे. रास्ते में सड़क पर अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया. उसे बचाने के क्रम में बाइक विपरीत दिशा से आ रहे इ-रिक्शा से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गयी. हादसे में सोनू कुमार को गंभीर चोटें आयीं. वहीं, इ-रिक्शा पर सवार कोचाढ़ी गांव निवासी 16 वर्षीय युवक अल्ताफ भी घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से चौसा सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सोनू कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया. वहीं, अल्ताफ का इलाज फिलहाल चौसा सीएचसी में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

