ePaper

'मेरे जिगर के टुकड़े कहां हैं?' बिहार में आठ दिनों से लापता हैं दो मासूम, थाने की चौखट पर रोज पहुंचती है बिलखती मां

20 Jan, 2026 9:43 pm
विज्ञापन
buxar crime news

हाथ में बच्चों की फोटो लेकर अधिकारियों से फरियाद लगाती मां

Bihar News: बक्सर में आठ दिनों से दो मासूम बच्चों के लापता होने से एक परिवार की दुनिया उजड़ गई है. मां बदहवास होकर रोज थाने के दरवाजे पर फरियाद कर रही है, लेकिन अब तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिससे इलाके में चिंता और बेचैनी बढ़ गई है.

विज्ञापन

Bihar News: बक्सर के किला मैदान के समीप स्थित दलित बस्ती में दो मासूम बच्चों के लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले आठ दिनों से बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की खुशहाल जिंदगी मानो एक झटके में मातम में बदल गई है. मां की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं, जबकि हर गुजरता दिन उम्मीद और डर के बीच बीत रहा है.

जानकारी के मुताबिक, लापता बच्चों में विकाश कुमार (6 वर्ष) और शीतल कुमारी (13 वर्ष) शामिल हैं. दोनों बच्चे 12 जनवरी की शाम किसी बात पर नाराज होकर घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. रात भर इंतजार के बाद जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित जगहों पर तलाश के बावजूद बच्चों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला.

परिजन हर दिन अधिकारियों से लगा रहे गुहार

बच्चों के पिता आकाश डोम ने नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों का आरोप है कि FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की ओर से खोजबीन में तेजी नहीं दिखाई जा रही है. इसी वजह से परिवार में नाराज़गी और बेबसी दोनों बढ़ती जा रही है. हर दिन थाने के चक्कर लगाना, अधिकारियों से गुहार लगाना अब उनकी दिनचर्या बन चुकी है.

पूरी तरह टूट चुकी है बच्चों की मां

सबसे ज्यादा दर्दनाक स्थिति बच्चों की मां की है. बच्चों के गायब होने के बाद से वह पूरी तरह टूट चुकी है. कभी जमीन पर बैठकर रोती नजर आती है तो कभी थाने के दरवाजे पर फरियाद करती दिख जाती है. मां का कहना है, “मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. कोई हमारे जिगर के टुकड़ों को ढूंढ़कर हमारे सामने ला दे. हम गरीब हैं, गरीबों की कोई सुनता ही नहीं. न पुलिस सुन रही है और न कोई जनप्रतिनिधि. हम पूरी तरह से थक-हारकर बेसहारा हो गए हैं.”

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद बस्ती में दहशत का माहौल है. लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो. परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस से बच्चों की जल्द से जल्द तलाश के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की है. साथ ही आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या परिवार को सूचित करें.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: सादे लिबास वाली लड़की के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची SIT, जानिए 23 मिनट तक क्या-क्या हुआ

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें