पटना हॉस्टल कांड: सादे लिबास वाली लड़की के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची SIT, जानिए 23 मिनट तक क्या-क्या हुआ


Patna NEET Student Death Case: पटना हॉस्टल कांड की जांच के दौरान SIT की टीम सादे लिबास वाली लड़की को साथ लेकर शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची. अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वो लड़की कौन है? इस खबर में पढ़िए 23 मिनट तक हॉस्टल के पास क्या-क्या हुआ...
Patna NEET Student Death Case: (ग्राउंड जीरो से राजकमल) पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. मामले की जांच कर रही SIT पूरी तरह एक्टिव मोड में है. पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं. इन्हीं सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. मंगलवार को SIT की टीम शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची थी. करीब 15 मिनट तक अंदर रही और सबूत जुटाने का प्रयास की.
टीम के साथ SDPO सचिवालय-1 अनु कुमारी भी मौजूद थीं. हॉस्टल के बाहर अजीबोगरीब हरकत देखने को मिली. पहले सभी अधिकारी शंभू हॉस्टल पहुंचे. करीब तीन मिनट तक हॉस्टल के गेट पर रुके. इसके बाद बिना अंदर गए लौट गए. इस दौरान मीडिया में कई तरह की चर्चाएं होती रहीं.
5 मिनट बाद फिर पहुंची टीम, 15 मिनट तक अंदर रही
करीब पांच मिनट बाद फिर एक गाड़ी हॉस्टल पहुंची. इस बार टीम के साथ एक युवती भी थी, जो सादे लिबास में थी. कौन है वो लड़की इसपर सस्पेंस बरकरार है. इसके बाद हॉस्टल का ताला खोला गया. SIT, पुलिस अधिकारी और वह युवती सभी अंदर दाखिल हुए. टीम करीब 15 मिनट तक अंदर रही. अंदर क्या जांच हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई.
SDPO ने प्रभात खबर से बात करने से किया इनकार
प्रभात खबर की टीम ने SDPO अनु कुमारी से बात करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस की चुप्पी ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है.
छात्रा की पर्सनल डायरी SIT के हाथ लगी
इसी बीच जांच से जुड़ा एक बड़ा सुराग सामने आया है. पुलिस को छात्रा की पर्सनल डायरी मिली है. सूत्रों के अनुसार, यह डायरी SIT के हाथ लगी है. छात्रा इसमें रोज की बातें लिखा करती थी. डायरी में पटना आने के बाद उसके जीवन में आए बदलावों का भी जिक्र है.
सूत्र बता रहे हैं कि डायरी में मेंटल स्ट्रेस, निजी रिश्तों और भावनात्मक दबाव की बातें भी लिखी हुई हैं. यह भी सामने आया है कि छात्रा किसी गहरे सदमे से गुजर रही थी. कुछ पन्नों में उसकी मानसिक स्थिति को लेकर भी गंभीर संकेत मिले हैं.
सोमवार को FSL की टीम पहुंची थी हॉस्टल
सोमवार को FSL की टीम शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची थी. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की थी. जिस कमरे में घटना हुई थी, उससे जुड़े हर पहलू को खंगाला गया. कमरे के भीतर और आसपास से साइंटिफिक प्रूफ जुटाए गए. पुलिस हर उस सबूत को इकट्ठा कर रही है, जो घटना की सच्चाई तक पहुंचा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए