12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: 31 दिसंबर तक अपलोड करें आवेदन, राजस्व महाभियान पर नया आदेश हुआ जारी, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Bihar Bhumi: राजस्व विभाग के आदेश के मुताबिक 20 नवंबर तक सभी आवेदनों को अपलोड करना था, ताकि आगे की जांच और एग्जीक्यूशन की प्रक्रिया समय पर शुरू की जा सके. लेकिन अधिकांश अंचलों में अमीन और राजस्व कर्मियों की कमी और टेक्निकल बाधाओं के कारण अपलोड की गति काफी धीमी रही.

Bihar Bhumi: बक्सर में राजस्व महाभियान के तहत मिले आवेदनों के अपलोड और एग्जीक्यूशन कार्य में विभाग की रफ्तार बेहद धीमी है. जिले में इस महाभियान के दौरान कुल 101434 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसे 20 नवंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देना था. लेकिन विभागीय लक्ष्य के विपरीत, 12 दिसंबर तक महज 50082 आवेदन ही अपलोड हो सके हैं, जो कुल प्राप्त आवेदनों का लगभग 50 प्रतिशत है.

क्या है प्रक्रिया और चुनौती

इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर तक हर हाल में सौ प्रतिशत आवेदन अपलोड कर दिये जाएं. देरी पर संबंधित कर्मियों से जवाबदेही तय करने की बात भी कही जा रही है. आवेदनों का अपलोड होना सिर्फ पहला चरण है. इसके बाद हर एक आवेदन को राजस्व कर्मचारियों द्वारा कागजों की जांच, स्थल निरीक्षण, आपत्तियों को निपटाना और अंतिम सुनवाई की प्रक्रिया से गुजरना होता है.

कई आवेदकों ने आवेदन के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट नहीं दिए हैं, जिसकी पूर्ति सुनवाई के दौरान करानी होगी. इस कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है. एक-एक आवेदन की जांच में समय लगना स्वाभाविक है, लेकिन आवेदनों की संख्या बहुत अधिक होने से यह प्रक्रिया और भी चुनौतीपूर्ण बन गयी है.

31 मार्च तक करना है सभी आवेदनों का एग्जीक्यूशन

विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च तक सभी आवेदनों का हर हाल में एग्जीक्यूशन करना है. यह लक्ष्य बड़े पैमाने पर मानवीय संसाधन और समय की मांग करता है. यदि वर्तमान गति से कार्य चलता रहा, तो तय समय सीमा में सभी फाइलों का निबटारा करना कठिन होगा. विभाग का दावा है कि अब अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और सघन निगरानी से काम की गति तेज की जायेगी. कई अंचलों में अधिकारियों द्वारा दैनिक समीक्षा भी शुरू कर दी गयी है.

जिले के हजारों आवेदक अपनी जमीन से जुड़े मामलों के समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में अपलोडिंग और एग्जीक्यूशन कार्य में तेजी लाना विभाग के लिए अत्यावश्यक है. राजस्व महाभियान का उद्देश्य आम लोगों को समयबद्ध रूप से न्याय और समाधान प्रदान करना है, लेकिन धीमी प्रगति से यह उद्देश्य प्रभावित होता दिख रहा है. अब देखना यह है कि विभाग निर्धारित नयी समय सीमाओं के भीतर लक्ष्य को पूरा कर पाता है या नहीं.

अब तक 51082 आवेदन किये गये हैं अपलोड

राजस्व महाभियान में कुल 101434 आवेदन प्राप्त हुए थे. इन सभी आवेदनों को 20 नवंबर तक अपलोड करना था. लेकिन आज तक 51082 आवेदन ही अपलोड किये गये हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार 20 नवंबर तक आवेदनों के अपलोड नहीं होने के कारण 31 दिसंबर तक हर हाल में अपलोड करने के लिए सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है.

प्राप्त आवेदनों को हर हाल में 31 मार्च तक एग्जीक्यूट करना है. लेकिन सवाल यह है कि 12 दिसंबर तक 50 फीसदी आवेदन अपलोड किये गये हैं. अपलोड होने के बाद एक-एक आवेदन को जांच कर राजस्व कर्मचारी को सुनवाई करनी है, चाहे आवेदन करते समय जो कागजात नहीं दिये गये उसे लेकर आवेदन को निष्पादित करना है.

बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्राप्त आवेदनों और अपलोडिंग की स्थिति अलग-अलग रही. बक्सर में 15346 आवेदन आए, जिनमें से 5752 अपलोड हुए, जबकि चौसा में 6939 में से 3572 अपलोड किए गए. इटाढ़ी में 7728 में से 2883 और राजपुर में 16120 में से 5633 आवेदन अपलोड हुए.

नावानगर में 12205 में से 8376, डुमरांव में 9758 में से 7508 और केसठ में 2880 में से 2216 अपलोड पूरे किए गए. चौगाई में 3273 में से 1792 और ब्रह्मपुर में 8356 में से 6414 अपलोड हुए. चक्की में 2952 में से 1116 और सिमरी में 15877 में से 5820 आवेदन अपलोड किए जा सके हैं.

इसे भी पढ़ें: EOU Raid in Patna: बैंक कर्मी की राइस मिल पर EOU का छापा, 40 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel