डुमरांव
. नगर में महाशिवरात्रि पर छठिया पोखरा स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का भव्य आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया. संध्या समय शिव बारात की शुरुआत राजगढ़ चौक से हुई, जो नगर की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरी. बारात में भगवान शिव की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से नृत्य और जयकारों के साथ पूरे नगर में माहौल भक्तिमय बना दिया. बारात में डीजे की धुन पर लोग जमकर झूमे और शिवभक्ति में लीन हो गए. आयोजन में सनातनी कुंदन हिंदू टीम के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे. मंदिर परिसर में विधिवत शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ, जिसमें पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रस्में पूरी कराईं. भक्तों ने फूल-माला और अबीर-गुलाल उड़ाकर इस पावन क्षण का स्वागत किया. आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी. इस धार्मिक आयोजन में नगरवासियों का अपार उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती के विवाह के दर्शन किए और भगवान भोलेनाथ से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.शिव-पार्वती विवाह के दौरान मांगलिक गीतों के साथ हर-हर महादेव के लगते रहे जयकारे
केसठ. प्रखंड के पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में ग्रामीणों के सौजन्य से शिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विवाह की मांगलिक गीतों एवं बैंड बाजा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. प्रसिद्ध कथावाचक मोहन मिश्र ने कहा कि भगवान शिव जगत के कल्याण के लिए अवतार लिए थे. भगवान शिव ने कई राक्षसों का संहार कर लोगों की रक्षा की. उन्होंने कहा कि भगवान शिव पार्वती का विवाह का उद्देश्य सनातन संस्कृति की रक्षा करना है. शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी मोनू तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया. शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम मंदिर के पुजारी रामेश्वर नाथ दुबे के नेतृत्व में किया गया. शिव पार्वती विवाह उत्सव में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके नरेंद्र प्रताप पांडेय, बिपुल व्यास, मनोज पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

