डुमरांव .
बुधवार को प्रखंड के नेनुआ गांव के राम बउरा बाबा मंदिर के परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी के नेतृत्व में किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता स्वच्छता अभियान के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष विंध्याचल पाठक व संचालन पैक्स अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन 11 विद्वान पंडितों द्वारा स्वस्ति वादन सह दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जहां तीन दर्जन किसानों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर तथा कार्यक्रम की शुरुआत में विंध्याचल पाठक ने सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगा एवं गले मिल तथा माला पहनाकर सम्मानित किया. होली मिलन समारोह की शुरूआत में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने महादेव खेले मसाने में होली. गया तो हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने श्री तिवारी का तालियों से भव्य स्वागत किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के जाने-माने गायक विष्णु ओझा, गोपाल राय, विनय मिश्रा ने अपने होली गीत से सभी उपस्थित हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, जब कि आर्यन बाबू ने भी होली गीत से सबको झुमाया, वहीं अशोक मिश्रा, राजधानी मिश्रा ने भी अपने होली गीत से श्रोताओं की तालियों से खुब वाहवाही बटोरी.इस मौके पर पूर्व मंत्री बिहार सरकार ददन यादव, सुमीत गुप्ता, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अभीत पांडेय, संजय सहाय, विमलेश सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, सुशील राय, सुनील सिंह, अजय वर्मा, मिठाई सिंह, सुरेश यादव देवेंद्र सिंह, राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक, धर्मेंद्र कुमार पांडेय सहित हजारों कि संख्या में होली प्रेमी, किसान महिला, युवा इस होली मिलन सम्मान समारोह में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है