बक्सर .
शहर के सिंडिकेट स्थित नहर पुल के पास अपराधियों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर लूटपाट कर लिया. जिससे वह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.यह घटना औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली निवासी छात्र प्रांशु चौबे के साथ घटी. इस मामले में पीड़त छात्र द्वारा टाउन थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र प्रियांशु होली की छुट्टी बिताने आया है. उसी क्रम में वह शाम को बुलेट से अपने गांव अहिरौली जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए 8-10 लोगों ने उसे घेरकर हमला कर दिया और तकरीबन 1.20 लाख रुपये मूल्य के सोने की चेन व 15 हजार रुपये लूट लिया. विरोध करने पर चंदन यादव और कुंदन यादव ने पिस्तौल के बट और अन्य हथियारों से प्रान्सु के सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह देख आसपास के लोगों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए. इसके बाद लोगों द्वारा जख्मी छात्र को इलाज हेतु नजदीक के गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में बैजू यादव व प्रिंस सिंह समेत पांच को नामजद आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है