बक्सर. केंद्रीय विद्यालय को जमीन आवंटन होने के बाद स्कूल को अपना भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसी के साथ ही जमीन आवंटन को लेकर श्रेय लेने की होड़ भी लग गयी है. राजद के जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में यहां के क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह के प्रयासों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि केन्द्रीय विद्यालय जमीन उन्हीं के प्रयास से आवंटित हुई है. इस संबंध में उनके द्वारा सदन में कटौती प्रस्ताव के जरिये सवाल उठाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले के विकास से संबंधित पत्र देने का हवाला दिया गया है. सांसद द्वारा 30 जनवरी 025 को सीएम के नाम प्रेषित पत्र का प्रमाण देते हुए सिंह ने बताया कि केवि को जमीन के अलावा बक्सर-कोइलवर तटबंध का चौड़ीकरण एवं पथ निर्माण, डुमरांव शहर में जाम से मुक्ति हेतु बाई पास निर्माण, बक्सर नगर मे सिवरेज एवं ड्रनेज निर्माण, डुमरांव व ब्रह्मपुर बजार मे नाला निर्माण व मल जल कि निकासी की व्यवस्था बक्सर स्थित आइटीआइ मैदान में स्टेडियम निर्माण, बक्सर शहर अंतर्गत ज्योति प्रकाश चौक से गोलम्बर तक फोर लेन पथ का निर्माण, नावानगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 132 ग्रिड कि स्थापना व गंगा नदी के किनारे दियारा क्षेत्र के विकास हेतु बक्सर से पटना तक नवीन पथ निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था. इन योजनाओं को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
बक्सर. शहर स्थित सिविल कोर्ट कैंपस के बाहर खड़ी एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. यह घटना शनिवार की दोपहर की है. इस मामले में नगर के तुरहा टोली निवासी हरिकृष्ण तिवारी के पुत्र रोहित तिवारी द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा गया है कि वे अपनी स्पलेंडर बाइक लेकर कोर्ट गये थे. गाड़ी को कोर्ट के बाहर पार्क कर कार्य के लिए न्यायालय परिसर में गये और आधे घंटे बाद लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है