डुमरांव
. होली को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूरे दिन होली के रंग में डूबे रहें. नगर के स्टेशन रोड़, चौक रोड़, ठठेरी बाजार सहित गली मोहल्लों में युवावर्ग रंगों की मस्ती में सराबोर होते रहे, जहां दोपहर बाद लोग नये रंग-बिरंगे परिधान पहन कर अपने आसपास के मंदिरों में मत्था टेका और एक दूसरे के घर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दी. होली पर्व के दौरान लोग अपने दोस्त व प्रियजनों के घर बैठ कर लजीज व्यजंनों का स्वाद भी चखा, बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पुर्णिमा को होलिका दहन तथा चैत्र मास के पहले दिन फगुआ मनाया जाता है. रंगों का त्योहार कहें जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिनों तक मनाया जाता है. होली के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मठिला, नंदन, नेनुआ, कंझरूआ, डुमरांव, कोरानसराय पंचायत के गांवों में विभिन्न मुहल्लों के दरवाजे पर अहले सुबह छोटे-छोटे बच्चें रंगभरी फिचकारी लेकर आवागमन करने वाले लोगों पर रंगों की बौछार करते दिखें, जहां छोटे बच्चों ने बड़े छोटे पिचकारी में रंग भरकर लोगों के शरीर पर फेकते रहें और आनंदित होते दिखें. वहीं गुरुवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में होली मिलन समारोह में प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने भी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली की बधाई दी.रंग उत्सव होली के अवसर पर विभिन्न पंचायतों के साथ कोरानसराय पंचायत भी गुलजार रहा, जहां बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने गांव पहुंचकर लोगों के बीच होली मनायी और ग्रामीणों के साथ फगुआ गायन में शामिल होकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर हरेंद्र नाथ तिवारी, रविशंकर उपाध्याय, राजीव राज तिवारी, छोटे तिवारी, रामनायक पासवान, श्रीकांत भर, अरूण कमकर, हिलाल कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात तक एक दूसरे के घर आने जाने सिलसिला जारी रहा और अबीर गुलाल लगा कर होली की खुशी मनाते हुए लोगों ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है