23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों से आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई तक होगी पूरी

जिले के सभी शिक्षा विभाग के मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है.

बक्सर

. जिले के सभी शिक्षा विभाग के मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना के अनुसार समय तालिका के आधार पर अनुकंपा अभ्यर्थियों से आवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसके आधार पर निर्धारित तिथि को अपना मूल प्रमाणपत्र मिलान करने व जांच कराने को लेकर निर्देशित किया गया है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग बिहार पटना के द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना के साथ समय तालिका प्रकाशित की गयी है. प्रकाशित तालिका के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 6 जुलाई से 16 जुलाई तक, मृत्यु तिथि के अनुसार अवरोही क्रम में मेधा सूची की तैयारी 17 जुलाई से 21 जुलाई तक, औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई को, औपबंधित सूची पर आपत्ति 23 जुलाई से 25 जुलाई तक, आपतियों का निराकरण 26 जुलाई से 28 जुलाई तक, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 29 जुलाई, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलन व जांच 30 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जायेगा. उक्त नियमावली में वर्णित अनुकंपा समिति के समक्ष सभी आवेदनों को नियुक्ति के विचारार्थ एक अगस्त 2025 को रखने, अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति के लिए अनुशंसा 4 अगस्त 2025 नियुक्ति पत्र का वितरण 6 अगस्त 2025 की तिथि निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel