9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: प्लांट परिसर में कैद हुए मुर्रा बाबा, मुक्त कराने को लेकर डीएम से लगायी गुहार

जिसमें कहा गया है कि प्लांट परिसर स्थित मुरा बाबा एक प्राचीन एवं आस्था से जुड़ा हुआ धार्मिक स्थल है.

चौसा. थर्मल पॉवर प्लांट परिसर अंतर्गत मुर्रा बाबा मंदिर में आने जाने को लेकर श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को लेकर प्रभावित किसान/खेतिहर मजदूर मोर्चा चौसा बक्सर के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव के नेतृत्व में प्लांट परिसर में कैद मुर्रा बाबा मन्दिर को मुक्त कराने हेतु एक शिष्ट मण्डल प्रबंध निदेशक एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट, जिलाधिकारी बक्सर से मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि प्लांट परिसर स्थित मुरा बाबा एक प्राचीन एवं आस्था से जुड़ा हुआ धार्मिक स्थल है. पूर्व में यह स्थल आम दर्शनार्थियों हेतु खुला एवं सुलभ था. परंतु वर्तमान में SIVN थर्मल पावर प्लांट चौसा द्वारा उक्त धार्मिक स्थल को अपनी बाउंड्री के भीतर कर लिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं को कंपनी द्वारा पूर्व में यह आश्वासन दिया गया था कि मुरा बाबा तक आने-जाने के लिए सासाराम रोड से सीधा मार्ग एवं रास्ते का निर्माण कर सुविधा प्रदान की जाएगी तथा दर्शन में किसी भी प्रकार की बांधा नहीं उत्पन्न होने दी जाएगी. किंतु वर्तमान स्थिति इसके विपरीत है. कंपनी द्वारा मुरा बाबा तक जाने वाले ग्रामीणों एवं दर्शनार्थियों को रोका जा रहा है. यह न केवल स्थानीय ग्रामीणों की आस्था के साथ विश्वासघात है, बल्कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25) का भी स्पष्ट उल्लंघन है. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 प्रत्येक नागरिक को अपनी आस्था और धर्म के अनुसार पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है. किसी भी निजी/सार्वजनिक संस्था द्वारा इस मूल अधिकार में बाधा डालना असंवैधानिक है. महोदय से मांग है कि मुरा बाबा धार्मिक स्थल तक जाने हेतु बाधा रहित सार्वजनिक मार्ग तत्काल उपलब्ध कराया जाए, कंपनी द्वारा ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को दर्शन से रोकने की कार्यवाही तत्काल बंद की जाए, जिला प्रशासन इस विषय पर हस्तक्षेप करते हुए श्रद्धालुओं की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित करे. अन्यथा प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा बाध्य होकर SJVN थर्मल पावर प्लांट का गेट बंद कर शांतिपूर्ण आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की होगी. इस दौरान शिवशंकर तिवारी, राजकुमार सिंह, सुदर्शन बिंद, नन्दलाल सिंह, मो. मेराज खां आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel