डुमरांव. मंगलवार को भाजपा चौगाई मंडल की कार्य समिति सह एनडीए गठबंधन की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा चौगाईं मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदलाल पंडित ने की, बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भूवन व जिले के कार्यक्रम प्रभारी जनक चमार मंत्री बिहार सरकार उपस्थित रहे, बैठक में 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं को शामिल होने को लेकर निमंत्रण दिया गया, तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का अहवान किया गया. वही प्रदेश भाजपा के मंत्री संतोष रंजन राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष बताते हुए बिहार को दिए गए सौगात पर धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने दिया. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष देवीदयाल सिंह, राकेश गौतम, हम पार्टी के मंडल अध्यक्ष लालबाबु, सुरेश सिंह, शिवजी सिंह, विजय सिंह, दिनानाथ यादव, इंद्रदेव पांडेय, प्रतिमा सिह, अंतु साह, नवीन वर्मा, जयराम राजभर, शिवनाथ राम, बृजमोहन साह, राजू सिंह, रितेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है