बक्सर. धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बक्सर को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाया है. जिसके तहत रविवार को नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के सरकारी स्थलों पर बैनर पोस्टर को हटाया गया है. जिससे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकें. इसको लेकर डीएम द्धारा नगर को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी साहिला के निर्देश के आलोक में नगर परिषद ने रविवार को बड़ी कार्रवाई किया है. बिना अनुमति के नगर के लगाये गये सभी बैनर पोस्टर को हटा दिया है. वहीं ऐसे लोगों को आगे से बैनर पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी नगर परिषद शुरू करेगा. फिलहाल नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्रवाई किया गया है. हालांकि जिले के सभी अंचलाधिकारियों को भी कार्रवाई करने के लिए डीएम से निर्देशित किया गया है. इस कार्रवाई के तहत नगर के सभी चौक चौराहों एवं सड़कों पर लगे पोस्टर बैनर को हटा दिया गया है. इससे नगर पूरी तरह से लगभग स्वच्छ बन गया है. वहीं कई जगहों पर भाजपा के एक नेता की पोस्टर पोलों पर टंगा हुआ है. जिसे नगर परिषद से नहीं हटाया गया है. जिससे लोगों में सवाल भी उठने लगा है. नगर के पीपी रोड, मेन रोड में अभी भी बैनर लगा हुआ है. जिसपर कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों की मानें तो जिला प्रशासन यह कार्रवाई जिले में सीएम के संभावित आगमन को लेकर किया जा रहा है. यह कारवाई विशेषकर समाहरणालय रोड से रामरेखाघाट तक दिख रही है. नगर के अन्य सड़कों पर अपेक्षाकृत कम दिख रही है. मेन रोड से लेकर पीपी रोड में भी नेताओं के शुभकामना बैनर लगाया गया है. वहीं विद्यालय के प्रचार का भी बैनर लगा हुआ है.
बिना अनुमति बैनर लगाने पर होगी कारवाई : नगर परिषद की मानें तो नगर में बिना अनुमति के बैनर पोस्टर लगाने वाले संस्थानों व व्यक्तियों के उपर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर नगर के लोगों से बिना अनुमति के बैनर नहीं लगाने का अपील किया है. जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके. वहीं नगर में बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन भी काफी सख्त दिख रहा है. ऐसे लोगों पर आर्थिक जुर्माना के साथ ही एफआईआर तक नगर परिषद दर्ज करायेगा.
मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर में यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके. बिना अनुमति के नगर में बैनर पोस्टर व होर्डिंग लगाने वालों पर अब आर्थिक जुर्माना के साथ ही एफआईआर दर्ज कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

