बक्सर. नगर परिषद के सफाई कर्मी पदाधिकारी आशुतोष कुमार के द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. गाली गलौज शुक्रवार को नगर के सुमेश्वर स्थान मूर्ति विसर्जन स्थल पर वार्ड पार्षद के साथ नशे की स्थिति में करने का लगाया गया है. आरोप वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 23 के गुड्डु कुमार के द्वारा लगाया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन अक्तूबर दिन शुक्रवार को सुपरवाइजर की ड्यूटी नगर परिषद से जारी पत्र के अनुसार मूर्ति विसर्जन स्थल सुमेश्वर स्थान घाट पर लगाया गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान नगर परिषद सफाई कर्मी पदाधिकारी आशुतोष कुमार नशे की हालत में वहां पर मौजूद रहे. उस दौरान वार्ड नंबर 22 और 23 के सुपरवाइजर मनोज राय वहां अपने ड्यूटी पर मौजूद थे. किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ. जिसके बाद आशुतोष कुमार ने वहां पर अभद्र भाषाओं एवं गाली का प्रयोग किया और हम दोनों वार्ड पार्षद को अभद्र तरीके से गाली दिया. नप के कर्मी द्वारा नशे के हालत में एक वार्ड पार्षद के साथ इस तरह की अशोभनीय आचरण करना कहां तक ठीक है. वार्ड पार्षद गुड्डु कुमार ने कहा कि नगर परिषद का सफाई कर्मी पदाधिकारी आशुतोष कुमार एक घोटाले एवं जिम्मेदारी के दौरान टैक्स चोरी के आरोपित है. इसके बावजूद इनको किसके निर्देश व अधिकार पर रखा गया है. इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को की जायेगी. यदि इनपर जल्द से जल्द कारवाई नहीं किया जाता है, तो इसकी लड़ाई शुरू होगी. वार्ड पार्षद ने इसके साथ ही अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि तेल चोरी और कमीशन खोरी के भी आशुतोष कुमार आरोपित हैं. इसको देखते हुए आशुतोष कुमार को पद से हटाने की मांग इओ से पार्षदों ने की है. वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार ने बताया कि इस प्रकार के मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यदि पार्षदों से शिकायत की जाती है, तो आवश्यक कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

