6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार असलहों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्था

राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो अलग-अलग मामलों में चार हथियारों व सात कारतूसों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर दबोचा गया है.

बक्सर. राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो अलग-अलग मामलों में चार हथियारों व सात कारतूसों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर दबोचा गया है. यह कामयाबी दो अलग-अलग गांवों रसेन एवं रूपापोखर के पास रविवार को हुई छापेमारी में मिली. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी एसडीपीओ गौरव पांडेय ने दी. बरामद हथियारों के साथ दोनों आरोपितों की मौजूदगी में एसडीपओ ने बताया कि रसेन निवासी ईश्वर चंद्र सिंह के घर में अवैध हथियार रखने की जानकारी मिली. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा उनके नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया, उसी आलोक में पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ईश्वर चंद्र के मकान की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली गयी. जिसमें एक राइफल व एक देशी कट्टा समेत 06 कारतूस बरामद किये गये. जिसे पुलिस ने जब्त कर ली, लेकिन घर में नहीं होने के कारण झगरू यादव की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली. हथियार लहराना हिस्ट्रीशीटर को पड़ा महंगा : गिरफ्तार चंदन राजभर रूपापोखर निवासी राम किशोर राजभर का पुत्र है. आरोपित चंदन राजभर को रास्ते में सरेआम हथियार लहराना भारी पड़ गया. वह रूपापोख से बारूपुर जाने वाले रास्ते में हथियार लहराकर ग्रामीणों में दहशत फैला रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी और उसे पकड़कर तालाशी लेने लगी. तालाशी में उसके कमर से दो कट्टा व एक कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने कबूल किया कि इलाके में अपनी दबदबा कामय करने के लिए वह हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि रेप, हत्या का प्रयास व लूटपाट के मामले में चंदन के खिलाफ राजपुर थाना में दो कांड पहले से दर्ज है. एसडीपीओ गौरव पांडेय की अगुवाई गठित दोनों एसआइटी में राजपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार, पुआनि शवक कुमार, पुअनि उमेश यादव, पुअनि वकार अहमद व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel