बक्सर
. जिला अंतर्गत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चियों को एचपीवी के टीका से प्रतिरक्षित किया जा रहा है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि बक्सर जिला मे शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अभी तक 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के अबतक कुल 4 हजार 852 बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से बचाव के लिए (एचपीवी) टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जा चुका है. यह टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बहुत ही उपयोगी तथा पुर्णतः सुरक्षित टीका है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ विनोद प्रताप सिंह ने बक्सर जिला के सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य हमारे बच्चों को दी जाने वाली सबसे बड़ी संपत्ति है. उनका ख्याल रखना और उन्हें सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाना हमारा कर्तव्य है. बेटियों को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाने के लिए सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है. यह योजना हम सबके हित के लिए है, इसलिए किसी प्रकार की झिझक की आवश्यकता नहीं है. यह टीकाकरण शिविर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है. जहां सरकारी डॉक्टर और विधालयों के अध्यापकों द्वारा आपकी शंकाओं का समाधान करेंगे और मार्गदर्शन देंगे. साथ ही साथ उन अभिभावकों से विशेष अनुरोध है कि जिनकी बच्चियों का आयु 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने की समीप है. उनको विशेष रूप से अपनी बच्ची की एचपीवी से टीकाकृत करवा लेना चाहिए अन्यथा 14 वर्ष के उपरांत वो टीकाकरण से वंचित रह जायेगी. अपनी बेटी के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य के लिए कृपया शिविर में उपस्थित प्रशिक्षित डॉक्टरों से सलाह लें और सुनिश्चित करें कि आपकी बेटी यह टीका अवश्य लगवाए. ज्ञात हो कि 25 सितंबर 2025 को एचपीवी टीकाकरण महाभियान के लिए प्रत्येक प्रखंड के पाॅच पाॅच सरकारी एवं निजी विद्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष तक बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा हेतु एचपीवी टीकाकरण किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

