14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 से शुरू होगी सहायिका के चयन को ले आमसभा

महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थित में होगी आमसभा डुमरांव : बाल विकास परियोजना अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिकाओं का पद रिक्त था. जिला मुख्यालय के निर्देश पर आवेदन लेने का कार्य शुरू हुआ. मेधा सूची प्रकाशन के बाद 11 अप्रैल तक आपत्ति की तिथि तय थी. इसके बाद नगर में आमसभा नगर पर्षद चुनाव तक […]

महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थित में होगी आमसभा

डुमरांव : बाल विकास परियोजना अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिकाओं का पद रिक्त था. जिला मुख्यालय के निर्देश पर आवेदन लेने का कार्य शुरू हुआ. मेधा सूची प्रकाशन के बाद 11 अप्रैल तक आपत्ति की तिथि तय थी. इसके बाद नगर में आमसभा नगर पर्षद चुनाव तक स्थगित करते हुए पंचायत के विभिन्न केंद्रों पर आमसभा के माध्यम से सेविका व सहायिका चयन होगा. नुआंव आगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 की आमसभा कचहरी चौतरा पर होगी.
अटांव पंचायत स्थित कुदरिया केंद्र संख्या 207 पर 20 मई को आंगनबाड़ी केंद्र पर आमसभा होगी. वहीं, बीन टोनी नया भोजपुर केंद्र संख्या 28 पर आमसभा 23 मई, नावाडेरा दक्षिण यादव पुराना भोजपुर केंद्र सं. 22 का आमसभा 24 मई को मध्य विद्यालय नावाडेरा पर होगी. पश्चिमी गड़ही टोला नंदन केंद्र सं. 203 का आमसभा कन्या मध्य विद्यालय पोखरा पर होगी. इसी तहर अन्य का भी तारीख तय कर दी गयी है. बता दें प्रखंड सहित नगर में सात सेविका और 11 सहायिकाओं का पद रिक्त है. इस बाबत सीडीपीओ किरण बाला ने बताया कि आमसभा के दौरान क्षेत्र से जुड़ी पर्यवेक्षिका उपस्थित रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें